सहरसा, जुलाई 19 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को क्षेत्रीय डीलर संघ के शिष्टमंडल ने अपने आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ अमित आनंद को सौंपा। डीलर संघ के अध्यक्ष अशोक साह ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेता कोरोना काल में भी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को गरीब मजदूरों और किसानों तक पहुचाने में लगे रहे, लेकिन अब सरकार द्वारा उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने मांग की कि विक्रेताओं को सरकारी सेवक का दर्जा दिया जाए या तीस हजार रुपए मानदेय मंजूर किया जाए। मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो 22 जुलाई को विधानसभा मानसून सत्र के दौरान घेराव किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में महासचिव सोनू सिंह, सुरेंद्र यादव, नीरज त्यागी सहित अन्य डीलर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...