गढ़वा, अप्रैल 24 -- खरौंधी। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लॉई फेडरेशन प्रखंड इकाई के द्वारा आठ सूत्री मांगपत्र बुधवार को मुख्यमंत्री के अपर सचिव व मुख्य सचिव झारखंड सरकार के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार, अंचल अधिकारी गौतम कुमार लकड़ा को सौंपा। झारोटेफ के खरौंधी प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि हमारी आठ सूत्री मांगों में राज्य के अन्य कर्मियों की भांति शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने, सेवानिवृति अवधि 62 साल करने, राज्य कर्मियों के एनपीएस में जमा राशि को वापस लाने, 300 दिनों से अधिक अवकाश उपार्जित होने वाले अवकाश के उपभोग स्वीकृति प्रदान करने सहित अन्य मांग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार शीघ्र सकारात्मक पहल करे। मौके पर शिक्षक अमरेश कुमार राम, अरविंद साह, गोविंद उरांव, सुनील ठाकुर, जमालुद्दीन अंस...