रुद्रपुर, अगस्त 20 -- सितारगंज। पुलिस ने जीजीआईसी से पंखे चोरी के मामले में आरोपी को आठ पंखों के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि 11 अगस्त को जीजीआईसी की प्रधानाचार्या मनीषा अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराया था कि अज्ञात चोरों ने विद्यालय परिसर में बने भवनों में लगे आठ सीलिंग फैन चोरी हो गए हैं। पुलिस की गठित टीमों ने लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के अवलोकन व मैनुवली सर्विलांस के माध्यम से 19 अगस्त को वन शक्तिमंदिर के पास शक्तिफार्म सितारगंज से अभिषेक सिकदार पुत्र रविन्द्र सिकदार निवासी वार्ड एक नेताजी कालोनी शक्तिगढ़ शक्तिफार्म को गिरफ्तार किया। आरोपी के क़ब्जे से चोरी के आठ सीलिंग पंखे बरामद किए हैं। टीम में शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज प्रकाश भट्ट, एएसआई चौकी सुरेन्द्र सिंह बोरा, भवान सिंह, हरीश कबडवाल शामिल र...