लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- 8 सीटर मारुति वैन में भूसी की तरह 15 सवारियां भरी थी। फिर भी कोई देखने वाला नहीं है। यह वैन लखीमपुर से लखनऊ के लिए चलती थी। रास्ते में तीन जिला, दर्जनों चौकी और थाने पड़ते हैं। फिर भी ये डग्गामार बेखौफ होकर दौड़ रही थी। ऐसा भी नहीं है कि ये किसी की नजर में नहीं आई। क्योंकि इसके चलाना हुए हैं। सभी ने अपनी ड्यूटी पूरी कर ली। किसी ने इस वाहन को सीज करने की जहमत नहीं उठाई। अगर उठाई होती तो शायद ये हादसा न होता। इस वैन का न तो बीमा था न फिटनेस। लखीमपुर में यह कोई पहली वैन नहीं है जो इस तरह से डग्गामार में दौड़ रही थी और हादसे का शिकार हो गई। ऐसे दर्जनों वाहन हैं, जो डग्गामारी में दौड़ते हैं। सूत्र बताते हैं ऐसे वाहनों की परिवहन विभाग में सेटिंग होती है। ये वाहन कभी सीज नहीं होते। अधिकारी अपनी बचत के लिए कभी कभार चालान ...