गया, जून 26 -- नक्सलियों के खिलाफ गया जी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आठ वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली रणधीर कुमार को एसटीएफ की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी मोहल्ले में कुख्यात नक्सली रणधीर की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी। मीले इनपुट पर पुलिस ने एसटीएफ की मदद से वहां छापेमारी की और कुख्यात नक्सली को धर दबोचा। नक्सली रणधीर कुमार वर्ष 2016 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रेलवे पुल निर्माण कार्य में लगी कंपनी से लेवी की मांग की थी। जब उसे पैसे नहीं मिले तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर निर्माण स्थल पर लगी भारी-भरकम मशीनों को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में उसके खिलाफ मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था और पुलिस के लिए एक बड़ी चुन...