सीतापुर, सितम्बर 25 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। विकास खंड ऐलिया की ग्राम पंचायत पसनैका के दस पंच व दो बीडीसी न्य ग्रामीणों के साथ ब्लॉक कार्यालय पहुचकर समाजसेवी सरोज सिंह के नेतृत्व में डीएम को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ ऐलिया प्रीति तिवारी को सौंपा। ज्ञापन में त्वरित कार्यवाही किये जाने की मांग की है। समय रहते मांग पूरी न होने पर धरना देने की चेतावनी दी है। बताते चलें कि ऐलिया ब्लाक की ग्राम पंचायत पसनैका की उचित दर दुकान करीब आठ वर्ष से रिक्त चल रही है। दुकान संचालन हेतु दो बार खुली बैठक भी बुलाई जा चुकी है। जिसमें ग्राम प्रधान के न पहुंचने पर स्थगित होती रही हैं। दूसरी बात ग्राम पंचायत के सरांयजीत में बने जूनियर विद्यालय में 15 वर्ष तक की छात्रायें पढ़ती हैं। जिन्हे यूरिन हेतु मजबूरी वश खेतों में जाना पड़ता है। जबकि वर्ष 20...