लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। सोलर पम्प अब सतही जल (सर्फेस वाटर) से सिंचाई का बड़ा विकल्प बनता जा रहा है। बिजली की आवाजाही, महंगा होते डीजल तथा नदियों से लेकर नहरों तक में पानी की लगातार होती जा रही कमी से लगातार गहराते संकट को देखते हुए किसानों को अब सोलर पम्पों से अपनी खेत की सिंचाई करना ज्यादा मुफीद लगने लगा है। ऊपर से सरकार की ओर से सोलर पम्पों पर भारी अनुदान दिए जाने की घोषणा से किसानों का रुझान इसकी तरफ तेजी से बढ़ा है। आलम यह है कि पिछले आठ सालों में यूपी में सोलर पम्पों का प्रयोग आठ गुना से भी अधिक बढ़ चुका है। ऊपर से सरकारी अनुदान ने छोटे किसानों को भी सोलर पम्पों से अपनी खेतों की सिंचाई आसान कर दी है। हालांकि केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से पर्यावरणीय समस्याओं को दूर करने के लिए डीजल चलित पम्प सेटों की जगह सोलर पम्प से...