उन्नाव, दिसम्बर 12 -- गंजमुरादाबाद। किसानों की जरूरत और सरकार के दावों के बीच काफी अंतर है। ब्लॉक क्षेत्र की आठों साधन सहकारी समितियों पर खाद नदारद है। ताले लटके हैं। अन्नदाता किसान निजी दुकानों से महंगे दाम पर खाद खरीदने को मजबूर हैं। जिम्मेदारों की उदासीनता ने किसानों की कमर और तोड़कर रख दी है। ब्लॉक क्षेत्र स्थित साधन सहकारी समिति गंजमुरादाबाद, बल्लापुर, भिखारीपुर पतसिया, दसगवां, खंभोली, अटवा वैक, रूरी सादिकपुर और ब्योली इस्लामाबाद इन सभी आठ विक्रय केंद्रों पर शुक्रवार को खाद पूरी तरह नदारद रही। हालात ऐसे रहे कि ज्यादातर केंद्रों पर ताले लटक गए, जिससे किसानों में भारी नाराजगी है। खाद न मिलने से मजबूर किसान निजी दुकानदारों के पास पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें जरूरत का सामान महंगी कीमतों पर खरीदना पड़ रहा है। इससे खेती की लागत और बढ़ गई है ...