बागेश्वर, सितम्बर 23 -- बागेश्वर। जिले में इस बार बारिश से सबसे अधिक नुकसान कपकोट विधानसभा की सड़कों को पहुंचाया है। बारिश थमने के बाद भी आठ सड़कों पर अभी आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हरिनगरी-पय्या, ढोक्टी, रमाड़ी-कनौली, ज्ञानधुरा, कपकोट-पिंडारी, बदियाकोट-कुंवारी, धरमघर-माजखेत मोटर मार्ग बंद है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने का काम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...