औरैया, नवम्बर 12 -- एसपी ने सुनी शिकायतें औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की। उन्होंने जनता की समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए। वारंटी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा बिधूना। थाना बिधूना पुलिस ने एक वारंटी अजब सिंह पुत्र तुलसीराम निवासी लुधपुरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 192/07 धारा 323, 325, 504 भादंवि दर्ज था। चौपाल लगाकर महिलाओं को दी जानकारी बिधूना। मिशन शक्ति 5.0 के तहत बिधूना पुलिस ने ग्राम पूर्वा दीक्षित में चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों और उनके अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही सोशल मीडिया का सुरक्षित इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया। महिलाओं...