शामली, जून 29 -- कैराना। थाना समाधान दिवस में आठ शिकायतें आईं। मौके पर चार का निस्तारण कर दिाय गया। शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम निधि भारद्वाज व सीओ श्याम सिंह ने क्षेत्र से पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों के समक्ष विभिन्न मामलों से संबंधित आठ शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर उनके यथाशीघ्र निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...