श्रावस्ती, सितम्बर 23 -- श्रावस्ती। जिला उद्यान अधिकारी बाली शरण चौधरी ने बताया कि आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय कुमारगंज अयोध्या में आठ व नौ अक्टूबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय किसान मेला व कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन होगा। जिसमें विश्व विद्यालय की ओर से विकसित नवीनतम प्रजातियों के गौ आधारित प्राकृतिक खेती, श्रीअन्न उत्पादन एवं प्रसंस्करण तकनीकी, कृषि यन्त्रों उर्वरक के संतुलित प्रयोग, कृषि विविधीकरण, फसल, सब्जी फलोद्यान, मुर्गीपालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, आदि की जानकारी के साथ-साथ शोध केन्द्र, फसल, सब्जी, उद्यान तथा प्राकृतिक खेती की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए जिले से किसानों को भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...