उरई, फरवरी 27 -- कालपी। संवाददाता खानकाह मुहम्मदिया कालपी दरगाह शरीफ में दारुल उलूम खानकाह मुहम्मदिया से हाफिज ए कुरान की दस्तारबंदी समारोह में शिक्षा प्राप्त करने वाले 8 विधार्थियों को पगड़ी बांध कर उपाधि से सम्मानित किया गया जिससे नए हाफिजों के चेहरे खिल उठे और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। दरगाह खानकाह मोहम्मदिया कालपी शरीफ में आयोजित समारोह के दौरान दरगाह के सज्जाद नसीन सैयद गयासुद्दीन मियां ने सभी नये हाफिजों को पगड़ी की रसम अदा कराई। समारोह में मौजूद मौलाना अशफाक अहमद बरकती ने कहा के सभी नए हासिल दुनिया में दीन तथा इस्लाम की रोशनी फहरायेंगे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने हाफिजो को को फूल माला पहना करके सम्मानित किया। सम्मान तथा उपाधि पाकर के नए हाफिजो के चेहरे खिल उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...