हल्द्वानी, मई 8 -- हल्द्वानी। परिवहन विभाग का ड्रंक एंड ड्राइव और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान जारी है। एआरटीओ जितेन्द्र सिंघवान, पीटीओ प्रमोद (कर्नाटक) और पीटीओ अशुतोष डिमरी की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को कमलुवागांजा में अभियान चलाया गया। इसमें कुल 50 वाहनों के चालान काटे गए और आठ वाहन सीज किए। एआरटीओ सिंघवान ने बताया कि सीज वाहनों में एक ड्रंक एवं ड्राइव का है जिसमें सुबह कमलुवागांजा रोड पर एक व्यक्ति स्कूटी चलाता मिला। शक होने पर टीम ने उसे रोका तो व्यक्ति ड्रिंक करने के कारण बोल भी नहीं पा रहा था मौके पर टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज किय। वहीं ऑटो रिक्शा समेत सामान ढोते मिलने पर दो ई-रिक्शा सीज किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...