पूर्णिया, सितम्बर 8 -- केनगर, एक संवाददाता।विशेष समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने एक साथ आठ वारंटी को गिरफ्तार किया। अपर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया गिरफ्तार वारंटी थानाक्षेत्र के ही बेला रिकाबगंज पंचायत निवासी सदानंद ऋषि का पुत्र सकलदेव ऋषि, छोटू ऋषि, भानू ऋषि है। वहीं लक्ष्मीपुर डंगराहा निवासी छेदी ऋषि का पुत्र चितलाल ऋषि, बेगमपुर निवासी शमशेर का पुत्र तजमुल, मिर्जापुर गांव निवासी संचिया उरांव का पुत्र राजेश उरांव, भोला शर्मा का पुत्र दिलीप शर्मा, बनभाग निवासी महागुर ऋषि का पुत्र नकुल ऋषि है। अपर थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार सभी वारंटी लम्बे समय से फरार थे। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...