सीतापुर, मई 14 -- सीतापुर। जिले की पुलिस ने अलग-अलग थानाक्षेत्रों से आठ वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थाना हरगांव पुलिस ने सरोज यादव पुत्र मुन्नालाल निवासी हैदरपुर थाना हरगांव व अन्नूलाल पुत्र स्व. रामस्वरूप निवासी बनिका थाना व जनपद खीरी को गिरफ्तार किया। थाना कमलापुर पुलिस ने पास्को एक्ट में वांछित अखिलेश पुत्र दिनेश निवासी गोलामऊ थाना कमलापुर व मुनीर अली पुत्र यार अली निवासी सरांय रेवरी थाना कमलापुर को गिरफ्तार किया। महोली पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी छोटक्के पुत्र शाकिर निवासी पाताबोझ थाना महोली व बिसवां पुलिस ने सिपाही लाल पुत्र मैकू निवासी बढईडीह को गिरफ्तार कर लिया। थाना संदना पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण के दो वांछित वारंटी महेन्द्र व धर्मेन्द्र पुत्र किशनपाल सिंह निवासी दर्जीखेरवा थाना संदना को गिरफ्तार कर लिया।...