गौरीगंज, अक्टूबर 7 -- अमेठी। रेलवे स्टेशन परिसर में बना हुआ सार्वजनिक शौचालय पानी की व्यवस्था न होने के चलते आठ साल से बंद पड़ा है। रेलवे स्टेशन निर्माणाधीन चल रहा है। जिसके चलते स्टेशन पर बने हुए शौचालय खराब हो गए हैं। वहां पानी भी नहीं जा पा रहा है। जिससे यात्री शौच के लिए परेशान हो रहे हैं। रेलवे परिसर में बना हुआ सार्वजनिक शौचालय बनने के बाद से ही बंद पड़ा है। लोगों ने इसे चालू कराए जाने की मांग की है। जिससे यात्रियों को शौच की सुविधा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...