बाराबंकी, जून 2 -- सिरौलीगौसपुर। कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम शेषपुर टुटरु का आठ वर्षो से फरार एनबीडब्लू वारन्टी को प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार, हमराहियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रविवार को बदोसरांय चौराहे के निकट एनबीडब्लू वारन्टी बुन्देला दीक्षित ने पुलिस को देखा तो भागने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान पुलिस की नजर भी उसपर पड़ गई। सिपाहियों ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में उसने बताया कि वह आठ वर्षों से न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू में फरार चल रहा था। जिसे कोतवाली बदोसरांय पुलिस ने जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...