ललितपुर, जनवरी 5 -- जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के माध्यम से अपना हक पाना आसान नहीं है। मामलों की बेहद धीमी सुनवाई आदि वजहों के चलते यहां दस वर्ष पुराने मामले अभी भी विचाराधीन हैं। जिसकी वजह से लोगों की आशा कुछ समय बाद घोर निराशा में तब्दील हो जाती है। वर्ष 2014 में शहर के मुहल्ला चौबयाना निवासी महेंद्र चौबे ने वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रकाश शर्मा के माध्यम से एक फाइनेंस कंपनी के खिलाफ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग वाद दाखिल किया था। निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद इस पर अभी तक निर्णय नहीं हो सका। ठीक इसी तरह से तालबेहट तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत खांदी निवासी दुर्गा प्रसाद चौबे ने फसल बीमा नहीं मिलने पर वर्ष 2021 में बीमा कंपनी के खिलाफ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में वाद दाखिल किया था। जिसका फैसला पांच वर्ष उपरांत च...