कानपुर, मार्च 20 -- कानपुर दक्षिण। नौबस्ता में आठ वर्षीय मासूम से पड़ोसी ने गंदा काम किया। माता-पिता आरोपित के घर पहुंचे तो उसके भाई ने भगा दिया। नौबस्ता पुलिस ने आरोपित और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। बिधनू निवासी ऑटो चालक युवक अपनी पत्नी, आठ और पांच वर्षीय दो बेटों संग नौबस्ता में किराए पर रहता है। पीड़ित ने बताया कि कक्षा तीन में पढ़ने वाले बड़े बेटे ने सोमवार रात मां से दर्द होने की बात बताई। बताया, पड़ोसी ई-रिक्शा चालक शिवम कश्यप उर्फ गोलू ने उससे गंदा काम किया। मंगलवार सुबह सभी आरोपित के घर शिकायत करने गए। गोलू के बड़े भाई विक्की ने भगा दिया। नौबस्ता इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र पांडेय ने बताया कि मामले में पॉक्सो, कुकर्म, धमकाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...