बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता कमासिन थाने के एक गांव निवासी एक 30 वर्षीय महिला अपने आठ साल के बेटो को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 16 अगस्त को उसने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में पता चला कि धाता थाने के ग्राम ठाकुर दरयांव सिंह (फतेहपुर) निवासी श्यामू उसे प्रेमजाल में फंसाकर ले गया है। श्यामू के घर गया तो उसकी मां हीरामनी व पिता शिवकुमार ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने श्यामू, हीरामनी व शिवकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...