प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 28 -- घर से पैदल जा रहे आठ वर्षीय मासूम बालक को अनियंत्रित कार ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से घर पर कोहराम मच गया। प्रयागराज के होलागढ़ थाने की पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जनपद के बाघराय थाने के कमासिन गांव के सीमावर्ती बहादुरपुर होलागढ़ गांव के पास हादसे की खबर मिलने से खलबली मच गई। बाघराय थाना क्षेत्र के कमासिन गांव की सीमा से लगे हुए प्रयागराज जनपद के होलागढ़ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी राम सूरत यादव का आठ वर्षीय मासूम बेटा रुपन लाल गुरुवार की देर शाम सड़क किनारे से पैदल ही जा रहा था। तभी तेज रफ्तार कार उसे कुचलते हुए निकल गई। जिससे मासूम रूपनलाल की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। राम सूरत के इकलौते बेटे रूपनलाल की मौत से पूरे परिवार पर...