मुंगेर, दिसम्बर 29 -- तारापुर,निज संवाददाता। तारापुर थाना पुलिस ने डाढ़ा गांव में छापेमारी कर आठ लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज उपेंद्र तांती को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान पुलिसकर्मी अमित कुमार को सूचना मिली कि, डाढ़ा गांव में ग्रामीणों ने शराब बेचने के आरोप में उपेंद्र तांती को पकड़ रखा है। सूचना मिलते ही दारोगा राजकुमार राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तबतक गश्ती पुलिस के जवानों ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया था। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी लंबे समय से गांव में देसी शराब बनाकर बेच रहा था, जिससे माहौल खराब हो रहा था। सत्यापन के बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, तो आठ लीटर महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया...