रुद्रपुर, जनवरी 31 -- किच्छा, संवाददाता पुलिस ने एक महिला को आठ लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कनकपुर में एक महिला अपने घर के आंगन में कच्ची शराब बेच रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद कुछ लोग भाग निकले। घर के बाहर खड़ी एक महिला ने भी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। महिला ने अपना नाम कुलवंत कौर बताया। पुलिस ने घर के आंगन में रखे एक सफेद प्लास्टिक के कट्टे से लगभग आठ लीटर कच्ची शराब पकड़ी। पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...