बोकारो, जुलाई 18 -- पेटरवार। प्रखंड के कोह पंचायत के तहत पड़ने वाले जाराडीह गांव में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 8 लाभुकों के बीच बॉयलर चूजा का वितरण प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो एवं प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनंत सागर ने संयुक्त रूप से किया। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों को 75 फीसदी अनुदान पर बॉयलर चूजा उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर प्रखंड झामुमो अध्यक्ष कृष्णा महतो, मिथुन महतो, बबलू महतो, आपूर्तिकर्ता राजेश दास, सुनील हेम्ब्रम सहित लाभुक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...