सहरसा, जून 27 -- सहरसा, बसनही निवासी अमृतेश कुमार मिश्रा ने जमीन विवाद से जुड़े मामले में रंगदारी मांगने सहित अन्य आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि पटुआहा मौजा स्थित खरीदी जमीन पर काम करवाने के दौरान राजा यादव, छोटू यादव, सुनीता देवी सहित दस अज्ञात हथियार के बल पर आठ लाख रूपये रंगदारी की मांग किया।मारपीट कर पचास हजार रुपए ले लिया। काफी नुकसान भी किया। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...