हापुड़, अक्टूबर 14 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध पटाखों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए करीब आठ लाख रुपये के पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने पटाखों को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मोहल्ला नवज्योति कालोनी में स्थित एक मकान में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया है। इन पटाखों को दीपावली पर बेचा जाना था। इस सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने मोहल्ला नवज्योति कालोनी में उमेश चंद के घर पर छापा मार कार्रवाई की। टीम ने घर में जांच की तो लाखों रुपये के पटाखे मिले। बरामद किए गए पटाखों की कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने पटाखों को जब्त कर आरोपी उमेश क...