आगरा, अगस्त 2 -- गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र से बीती रात अज्ञात चोरों ने आठ लाख रुपये की कीमत की बिजली केबिल चोरी कर ली। सुबह ठेकेदार ने संबंधित स्थान से केबिल गायब देखी तो पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। आसपास के लोगों से जानकारी के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। पुलिस के मुताबिक दीपक कुमार पुत्र किशन बिहारी निवासी फिरोजाबाद, बालाजी कांट्रेक्टर के अंतर्गत सहावर रोड पर बिजली की केबिल बिछाने का कार्य करा रहे हैं। गुरुवार की रात उन्होंने सहावर रोड स्थित टॉप इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के समीप बिजली केवल का बंडल रखा था, लेकिन जब वह शुक्रवार सुबह काम के लिए पहुंचे तो केबिल का बंडल गायब मिला। ठेकेदार ने घटना की सूचना कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले है...