रामपुर, जुलाई 1 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के न्यू कृष्णा विहार निवासी राम खिलाड़ी शर्मा ने शिकायत कर आरोप लगाया कि उसकी जान पहचान शाहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला जिलेदारान निवासी शाहनवाज और गब्बर से है। इन लोगों ने जमीन की खरीद फरोख्त के लिए आठ लाख 50 हजार ले लिए। जब पीड़ित ने उसके फायदे के रूपए मांगे तो आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। 24 जून को शाहनवाज और दो अज्ञात लोगों के साथ वहां पर मिल गया। जहां राम खिलाड़ी शर्मा ने रुपयों को तकादा किया, तो आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर उसको पीट दिया था। पुलिस ने दोनों चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...