अलीगढ़, सितम्बर 15 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती अपने घर से दो लाख की नगदी व छह लाख रुपए के आभूषण लेकर प्रेमी संग फरार हो गयी है। युवती के पिता ने घटना में शामिल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लोधा के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी रोरावर के गांव अमरपुर कोंडला निवासी साहिल उर्फ बिट्टी पुत्र प्रहलाद सिंह के कहने पर घर में रखे दो लाख रुपए की नगदी व करीब छह लाख रुपए के जेवरात लेकर चली गयी है। युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि पूरे मामले में पिंकू, अनूप, अंकित, निवासी अमरपुर कोंडला व प्रशांत निवासी गोविंदपुर फगोई व विजय निवासी महमदपुर हरदुआगंज की मिलीभगत से पूरा रुपया और जेवरात हड़पने के लिए यह किया गया है। पीड़ित का आरोप ह...