वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र की किशोरी बीते शनिवार को स्कूल जाने के बहाने अपने प्रेमी के साथ भाग गई। पिता ने चौक थाने में कनिष्क सक्सेना नामक युवक पर अपहरण का केस दर्ज कराया है। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी शनिवार सुबह 10 बजे स्कूल के लिए निकली, शाम पांच बजे तक नहीं आई। इसके बाद उसके स्कूल फोन किया गया। वहां पता चला कि स्कूल अभी बंद चल रहा है। इस बीच घर पर पता चला कि एक लाख नगद और आठ लाख के गहने भी लापता है। बेटी का मोबाइल चेक करने पर पता चला कि कनिष्क नामक युवक के संपर्क में थी। युवक के इंस्टाग्राम आईडी का लिंक भी पुलिस को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...