दरभंगा, जून 22 -- कमतौल। हरिहरपुर पंचायत में एक घर में सो रहे पति-पत्नी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर चोरों ने गत शुक्रवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने 36 हजार रुपये नगद सहित करीब आठ लाख के गहने, कपड़े व अन्य सामान की चोरी कर ली। जिस लोहे की अलमीरा के अंदर गहने, कपड़े व अन्य सामान रखे थे, चोर उसे ही उठाकर ले गए। पीड़ित गृहस्वामी राजेश कुमार झा ने इस आशय का आवेदन कमतौल थाने में दिया है। कहा है नींद में रहने के कारण पति-पत्नी कुछ भी नहीं समझ पाए। सुबह होने पर नींद खुली तो दरवाजा खोलने पर नहीं खुला। इसके बाद बाहर दरवाजे पर सो रही 80 वर्षीया मां को फोन कर दरवाजा खुलवाया, तब उन्हें घर में चोरी हो जाने की जानकारी मिली। कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...