बलरामपुर, जुलाई 2 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। आई लव उतरौला के स्लोगन से उतरौला नगर में सेल्फी प्वाइंट बनाकर बिजली से रोशन किया जा रहा है। आकर्षक व खूबसूरत लाइट की रोशनी में लोगों को सेल्फी लेने के लिए आठ लाख रुपए की लागत से सेल्फी पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। यह जानकारी नपाप अध्यक्षा सविता गुप्ता ने दी। नपाप अध्यक्षा सविता गुप्ता ने बताया कि उतरौला नगर के लोगों को बैठने व टहलने के लिए गांधी पार्क के सामने सेल्फी प्वाइंट के रूप में पार्क बनाने के लिए नगर पालिका परिषद बोर्ड ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आठ लाख रुपये आवंटित किया है। इसके लिए गांधी पार्क के सामने पड़ी खाली जमीन पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया। इस पार्क के चारों तरफ बाउंड्री दिवार उठाकर उसमें गेट लगाया जाएगा। पार्क के अन्दर दीवार पर सुनहरे अक्...