मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मेडिकल में नामांकन के लिए आठ लाख रुपये की ठगी के आरोपित दामुचक के निवासी अमित कुमार की तलाश में जोधपुर सदर बाजार की पुलिस गुरुवार को मुजफ्फरपुर पहुंची। काजी मोहममदपुर थाने की पुलिस के साथ टीम ने अमित के घर पर छापेमारी की। हालांकि, वह फरार बताया गया। पुलिस टीम ने उसे जोधपुर कोर्ट या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कराने के लिए परिजनों को कहा। जोधुपर से आए दारोगा कालू सिंह ने बताया कि अमित के खिलाफ मो. असलम ने एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि जोधपुर के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में नामांकन कराने का अमित ने झांसा दिया था। कंसल्टेंसी के माध्यम से नामांकन होता, लेकिन उसने रुपये लेने के बाद भी नामांकन नहीं कराया। रुपये वापसी के लिए उससे कई बार कहा, लेकिन उसने रुपये नहीं दिए। काजी मोह...