अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- चण्डौस, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात गांव सूरजपुर में हुई करीब 8 लाख की चोरी का खुलासा करते हुए एक किशोर को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय भेजा है। पुलिस के अनुसार चोरी के आरोपित किशोर को कस्बा के कसेरू रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के कब्जे से चोरी किए गए 47,500 रुपए नगद सहित सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं, जिनकी अनुमति कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी जा रही है। गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव सूरजपुर में सोमवार की रात चोरी की घटना हुई थी मंगलवार की सुबह पीड़ित को जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। बुधवार को आरोपित किशोर को गिरफ्तार करके सोने चांदी के जेवरात और नगदी सहित लगभग 6 लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...