बदायूं, जून 17 -- सैदपुर। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से जनता की सुविधा के लिए नाला का निर्माण कराया गया। इस नाला के निर्माण पर आठ लाख रुपये की लागत आई। नगर पंचायत द्वारा बनवाया गया नाला महीने भर नहीं चला और हल्की बारिश के पानी में नाला ढह गया। इस मामले की ईओ ने जांच के आदेश दिये। कस्बा सैदपुर में करेंगी सैदपुर रोड पर बीते कुछ दिनों पहले नव निर्मित नाला हुआ है। नाला निर्माण हुआ ज्यादा से ज्यादा महीना भर हुआ है। रविवार को हुई चंद मिनट की हल्की सी बरसात को भी नहीं झेल पाया और नाले का लगभग 20 फीट का हिस्सा ढह गया। नाला बनाने में घटिया निर्माण कार्य कराने का आरोप कस्बा के लोगों ने लगाया था। जिसमें पूर्व में शिकायत पर तहसीलदार ने नाला निर्माण में लगने वाली सामग्री की जांच की थी। अब इस मामले की ईओ ने जांच बैठा दी है। ईओ ने एक तो जेई का जबाव तलब कि...