सहरसा, दिसम्बर 2 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया की जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर से जिलांतर्गत सभी पंचायतों के धान फसल का अनुमानित उत्पादन प्राप्त हुआ है जो लगभग 02 लाख 42 हजार 447.69 मिट्रिक टन है।विचारोपरांत सर्वसम्मति से पैक्स द्वारा पिछले वर्ष में किए गए अधिप्राप्ति एवं फसल उत्पादन प्रतिवेदन के आधार पर लक्ष्य निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।जिन समितियों का 2023/24 तक ऑडिट हो गया है एवं डिफॉल्टर फ्री होने वाले पैक्स का चयन धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स में किया गया।समीक्षा बाद सात योग्य उसना पैक्स राइस मिल एवं एक अरवा पैक्स राइस मिल को मिलिंग के लिए अनुमोदित किया गया । अकार्यरत समितियों...