मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर। कुढ़नी विधानसभा की शाहपुर मरीचा पंचायत में पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सोमवार को आठ विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास लक्ष्य है। सात निश्चय योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल, पक्की गली-नाली, स्ट्रीट लाइट, शौचालय व कौशल विकास प्रशिक्षण जैसी आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। मुखिया अमरजीत कुमार पासवान, सरपंच रामनरेश पासवान, अमित कुमार, मनोज राय, मुन्ना राय, प्रियरंजन उर्फ सोमी, दीपक ठाकुर, मनोज पासवान, शेरू राय, अखलेश कुमार, संदीप कुमार, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...