पौड़ी, जून 21 -- गोविंद बल्लभ पंत प्रोद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान घुडदौड़ी के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के 8 मेद्यावी छात्रों का चयन प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी नोकिया में हुआ है। यह चयन हाल ही में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से हुआ। संस्थान के मीडिया प्रभारी डा.किरीट सेमवाल ने बताया कि संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों और उद्योग जगत से बेहतर जुड़ाव का ही परिणाम है कि इस संस्थान के छात्र आज देश की अग्रणी कंपनियों में अपनी जगह बना रहे हैं। बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के 8 मेद्यावी छात्रों का चयन प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी नोकिया में हुआ है। संस्थान के निदेशक डा. विजय कुमार बंगा ने चयनित छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए इस सफलता ...