मधुबनी, फरवरी 13 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। पीकू अस्पताल भवन में गुरुवार को मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार, डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा, एसीएमओ डॉ एसएन झा, डॉ डीएस सिंह सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मातृ व शिशु मृत्यु की समीक्षा की गयी। वैसे नवजात व गर्भवती महिला की मौत की समीक्षा की गयी जो इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थान नहीं पहुंच सके। बतादें कि सामुदायिक स्तर पर अप्रैल से दिसम्बर 2024 तक ऐसे मृतक गर्भवती माताओं की संख्या 21, जबकि नवजात की संख्या 94 है। डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि ऐसे में सम्बंधित बीसीएम व आशा से जवाब मांगा जा रहा है, साथ ही सिविल सर्जन स्तर से सम्बंधित प्रभारियों से भी जवाब मांगा जा रहा है। साथ ही मौत की वजह की रिपोर्टिंग नहीं करने के ...