बिजनौर, जनवरी 14 -- विकास के दावे करने वाली पालिका की लगातार पोल खुल रही है। आठ माह पूर्व नगर के मोहल्ला मुफ्ती सराय में 50 मीटर लगभग दो लाख रुपए की लागत से बनाई गई सड़क अचानक जगह-जगह टूट गई और धंस गई है, जिससे पालिका की कार गुजारी सामने आई है। नगर के मोहल्ला मुफ्ती सराय वार्ड नंबर 2 में करीब आठ माह पूर्व लगभग दो लाख रुपए की लागत से करीब 50 मीटर सड़क बनाई गई थी। लोगों की रहसुगम होने के लिए बात कही थी। अधिकारियों और ठेकेदार ने मानक अनुसार सामग्री लगाने के दावे किए। चंद दिनो में ही नगर पालिका के विकास कार्य की पोल खुल गई है। मोहल्ले के मोहम्मद फरमान अहमद आशिक मोहम्मद जावेद सलमान यासीन इकबाल आदि का कहना है कि आठ माह पूर्व नगर पालिका द्वारा यह सड़क बनाई गई थी और कुछ दिन बाद ही सड़क जगह-जगह टूट गई और नालियां भी नीचे धंस गई है। घरों का निकलने व...