हरदोई, नवम्बर 16 -- पीडब्ल्यूडी की सुस्ती पर ग्रामीणों में आक्रोश आवागमन में हो रही दिक्कतें सवायजपुर, संवाददाता। क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही किसी से छिपी नहीं है। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता के कारण सेमरझाला से फरिगहना गांव तक बनने वाली 2150 सौ मीटर सड़क का काम आठ माह बीत जाने के बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार लगभग दो किलोमीटर लंबी इस जर्जर सड़क के नवीनीकरण का कार्य अप्रैल माह में शुरू हुआ था। शुरुआती दौर में करीब 1.5 किलोमीटर हिस्से का निर्माण कर दिया गया, लेकिन शेष लगभग 500 मीटर का काम पिछले आठ माह से रुका हुआ है। इसके बाद न तो विभाग का कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही ठेकेदार दिखाई दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क अधूरी रहने से आवागमन बेहद प्रभावित है और बारिश के दिनों में स्थिति और खराब हो...