बक्सर, दिसम्बर 8 -- उदासीनता डुमरांव नगर परिषद बोर्ड के द्वारा कुल 122 करोड़ की राशि हुई थी पारित काम करने वाले संवेदक राशि को लेकर नप की लगातार लगा रहे हैं दौड़ डुमरांव, निज संवाददाता। राशि के अभाव में नगर परिषद के विकास कार्य बाधित हो रहा है। पूर्व में कराए गए कार्यों का भुगतान नहीं होने से संवेदक नप कार्यों से मुंह मोड़ लिए हैं। सोमवार को नगर परिषद में वार्ड पार्षद और संवेदक एक साथ पहुंच ईओ राहुलधर से दूबे के समक्ष अपनी समस्या को रखा। ईओ ने संवेदकों को समझाते हुए कहा कि जैसे-जैसे राशि आएगी, उसके अनुसार भुगतान होने लगेगा। वार्ड पार्षदों का कहना था कि जो राशि आयी है, उसी के अनुसार सभी को भुगतान किया जाए। हालांकि राशि कितनी आयी है, इसका खुलासा नहीं किया गया। मालूम हो कि 2025-26 में पूरे शहर में नली, गली व रोड का निर्माण धड़ल्ले से कराया ग...