चम्पावत, नवम्बर 22 -- टनकपुर। टनकपुर पुलिस ने आठ माह बाद चोरी का खुलासा किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। इस साल मार्च में कर्मचारी कॉलोनी में एक घर से नकदी और सामान की चोरी हुई थी। पुलिस के मुताबिक इस वर्ष 17 मार्च को वार्ड छह कर्मचारी कॉलोनी, टनकपुर निवासी अनामिका अग्रवाल ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। कहा कि अज्ञात चोर ने छत की खिड़की का ग्रिल काट कर घर से तीन सिलेंडर, दो एलईडी टीवी, सात हजार रुपये, बाथरुम के नौ स्टील के नल व बर्तन चोरी हुए। सीसीटीवी और जांच पड़ताल के बाद शुक्रवार को पुलिस ने चोरी के आरोपी आशीष कुमार निवासी वार्ड सात को लाल इमली पड़ाव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर टीवी और गैस सिलेंडर एनएचपीसी नहर के पास एक खंडहर से बरामद किया है। पुलिस टीम में एसएसआई पूरन सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल कमल कुम...