हरदोई, मई 22 -- हरदोई। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार 28 मई को जिला सेवायोजन कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इसमें विभिन्न क्षेत्र की कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इसके लिए आयु 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा 12 हजार से लेकर 20 हजार रुपये वेतन तक पर भर्ती किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट पर पंजीकरण कराकर रोजगार मेले में प्रतिभाग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...