महाराजगंज, दिसम्बर 8 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। एसएसबी 66 वीं वाहिनी के बीओपी दोमुहानघाट के जवानों ने मुखबिर की सूचना पर आराजी सरकार उर्फ बैरिहवा गांव के पहाड़ी टोला के पास से यूरिया खाद सहित बाइक की बरामदगी की है। इस दौरान एक आरोपी पकड़ में आ गया। सामानों व आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है। दोमुहानघाट के बीओपी कमांडर उपनिरीक्षक रविकांत गैरोला ने बताया कि मुख्यालय को मुखबिर से सूचना मिली कि भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 527/17आराजी सरकार उर्फ बैरिहवा गांव के पहाड़ी टोला के पास डंडा पुल के पास कुछ व्यक्ति बाइक पर यूरिया खाद नेपाल ले जा रहे हैं। सूचना पर जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति बाइक पर यूरिया खाद लेकर आ रहे हैं। जवानों को देखते ही बाइक छोड़कर भागने लगा। जवानों ने दौड़ाकर घेराबंदी कर ...