फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- फिरोजाबाद, डीएम ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में एसआईआर सर्वे में लगाए गए ईआरओ, एईआरओ और सुपरवाइजरों के साथ बूथवार समीक्षा बैठक की। जिसमें आठ बूथ की बीएलओ मैपिंग की प्रगति अत्यंत खराब पाई गई। इसको देखते हुए उन्होंने संबंधित सुपरवाईजरों और बीएलओ को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। डीएम रमेश रंजन ने बूथवार समीक्षा करने के दौरान पाया कि बूथ संख्या, 21, 14, 15, 16, 56, 103, 233, 221 की बीएलओ मैपिंग की प्रगति अत्यंत खराब है। बीईओ एवं एईआरओ ओम प्रकाश अकेला का बीएलओ मैपिंग का कार्य अत्यंत खराब पाया पाया। जिस पर डीएम ने एडीएम नमामि गंगे और नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडेय को कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिन बूथों पर बीएलओ मैपिंग का डाटा अत्यंत खराब स्थिति में है, वहां उप निदेशक कृषि सतेंद्र प्रताप ...