भागलपुर, मार्च 6 -- भागलपुर। यात्रियों को विशेष सुविधा देने के लिए जिले में कई जगहों पर आधुनिक बस स्टैंड तैयार किया जाएगा। इसको लेकर कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भागलपुर परिवहन प्रमंडल के आठ बस स्टैंड के लिए टेंडर जारी किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने बताया कि तारापुर संग्रामपुर एवं शेखपुरा बस स्टैंड के लिए 18 मार्च को, चकाई सिकंदरा और बांका के लिए 19 मार्च को, खड़गपुर तथा सुल्तानगंज बस स्टैंड के लिए 20 मार्च को डाक होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने इसको लेकर पत्र जारी किया है। पत्र के मुताबिक खड़गपुर, तारापुर संग्रामपुर, शेखपुरा, चकाई, सिकंदरा, बांका और सुल्तानगंज बस पड़ाव के लिए टेंडर जारी हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...