सुल्तानपुर, जनवरी 31 -- सुलतानपुर। एसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये के लिए माह जनवरी 2025 में आपराधिक प्रवृत्ति के आठ आरोपियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट कार्रवाई की गई है। इसमें कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के इरफान पुत्र मो. नईम निवासी मुरारीदास की गली, बबर अब्बास पुत्र हसन मोहम्मद निवासी तुराबखानी, राजेश पुत्र रामशब्द निवासी पयागपट्टी, लंभुआ थाना क्षेत्र के संतोष कुमार मिश्रा पुत्र रामराज मिश्र निवासी कस्बा लम्भुआ, मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के अरविन्द यादव पुत्र राज बहादुर यादव निवासी विभारपुर, प्रेमशंकर उर्फ गौरीशंकर पुत्र सत्यनरायण विभापुर, अशोक यादव उर्फ गुड्डू यादव पुत्र राज बहादुर यादव निवासी विभारपुर और अंशुल सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी सरैया मझौला थाना कूरेभार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...