भभुआ, नवम्बर 13 -- मतों की गिनती के दौरान एक एआरओ, एक चुनाव अभिकर्ता व उम्मीदवार रहेंगे मतगणना केंद्र के सामनेवाली सड़क से नहीं गुज़रेंगे आम गाड़ियां, रूट डायवर्ट किया अफसर और कर्मी तक के पहचान पत्र की जांच के बाद प्रवेश की इजाजत मिलेगी ग्राफिक्स 04 विधानसभा क्षेत्र बंटा है कैमूर जिला 14 टेबुल लगेगा हर विधानसभा के लिए किस विधानसभा में कितने चक्र में होगी मतगणना विधानसभा क्षेत्र मतगणना चक्र 203 रामगढ़ 25 चक्र 204 मोहनियां 26 चक्र 205 भभुआ 26 चक्र 206 चैनपुर में 31 चक्र (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले के चार विधानसभा रामगढ़, मोहनियां सु.,भभुआ व चैनपुर के मतों की गणना मोहनियां बाजार समिति में शुक्रवार की सुबह 8:00बजे से शुरू होगी। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो 10:00 से रूझान आना शुरू हो जाएगा। जिला प्रशासन ने मतगणना क...